23 दिसंबर 2024 - 08:39
तुर्क मीडिया का दावा, असद से तलाक़ लेंगी अस्मा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश नागरिक असमा अल-असद को इस साल मई में ल्यूकेमिया का पता चला था। यह लगभग उनके ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होने के 5 साल बाद हुआ था।

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को रूस पहुँचते ही एक और झटका लगा है।  ख़बरों की माने तो असद की पत्नी असमा असद ने रूस की एक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की है। तुर्की और अरब मीडिया की कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि असमा रूस की राजधानी से निकल कर ब्रिटेन जाना चाहती हैं। 

खबरों के मुताबिक असमा ने रूसी कोर्ट से तलाक और मॉस्को छोड़ने की परमिशन मांगी है।  तुर्क और अरब मीडिया के अनुसार अस्मा ने कोर्ट मेड़ो अर्ज़ी दायर की हैं पहली असद से तलाक़ की दूसरी इलाज कारणों से रूस छोड़ने की वह इलाज के लिए ब्रिटेन जाना चाहती है।  

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश नागरिक असमा अल-असद को इस साल मई में ल्यूकेमिया का पता चला था। यह लगभग उनके ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होने के 5 साल बाद हुआ था।